Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवारों को दी गई सहायता

अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवारों को दी गई सहायता

कानपुर। ग्राम हरनू परगना बिल्हौर में अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवारों को राजस्व विभाग कानपुर नगर द्वारा तत्काल राहत सहायता प्रदान की गयी। बताते चलें कि रविवार को पूर्वाहन 10ः30 बजे ग्राम हरनू परगना बिल्हौर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें 10 झोपड़ियाँ जलकर नष्ट हो गयीं। इस दुर्घटना के दौरान झोपड़ी के अन्दर लेटे हुये मनुआ पुत्र जहीद की मौके पर ही जलकर मृत्यु हो गयी एवं 4 परिवार जिसमें जहीद पुत्र सरीफ की 7 बकरियाँ, गुफरान पुत्र साहीबान की 7 बकरियाँ, पिन्टू पुत्र सहवन की 2 बकरियाँ, खुशनूर पुत्र गुफरान की 9 बकरियों की जलकर मौके पर मृत्यु हो गयी। सभी ग्राम वासियों द्वारा अग्निशमन विभाग की मदद से आग बुझाई गई।
यह जानकारी मिलते ही राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) व रश्मि लाम्बा, उपजिलाधिकारी बिल्हौर तथा तिमिराज सिंह, तहसीलदार बिल्हौर द्वारा अपने समस्त कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निकाण्ड से प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को तत्कालिक राहत सहायता में उनके रहने के लिये घटना स्थल के पास अस्थाई टेन्ट लगाकर, उनके भोजन हेतु राशन, बर्तन, कपड़े इत्यादि की व्यवस्था की गयी तथा परिवारों के रहने के लिये प्राथमिक विद्यालय हरनू में अस्थाई तौर पर व्यवस्था की गयी।